उत्तराखंड में बीजेपी का एक बार फिर क्लीन स्वीप
देहरादून, उत्तराखंड। लोकसभा चुनाव के परिणामों में उत्तराखंड राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। जिसके बाद उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल हैं। चुनाव परिणाम की स्थिति स्पष्ट होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल की है। उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनिल बलूनी ने बड़ी जीत हासिल की है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टामटा ने जीत हासिल की। टीहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी ने जीत हासिल की। उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर सीएम धामी ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी साथियों के अलावा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह को भी उन्होंने बधाई दी। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में उत्तराखंड को विकास और जनकल्याण के लिए तमाम बड़ी योजनाएं दी। इससे उन्होंने दिखाया है कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है। इसी तरह उत्तराखंड में आए चुनाव परिणाम के जरिए उत्तराखंड के लोगों ने भी बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दिलों में बसते हैं। यही वजह है कि उत्तराखंड से लगातार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों के आशीर्वाद के चलते नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. यह उत्तराखंड के भविष्य के लिए बेहद लाभकारी होगा। वहीं उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी चुनाव परिणाम पर सबको बधाई देते हुए कहा कि यह आने वाले चुनाव के लिए बेहद अच्छा संकेत है। उत्तराखंड में लोगों के दिल में भाजपा है। जिसका असर अब आगामी निकाय चुनाव और उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7