अधिकारी गो आश्रय स्थलों पर नियमित भ्रमण करें: प्रमुख सचिव पशुधन रविंद्र
गोवंशो की सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास किया जाए: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में प्रमुख सचिव पशुधन रविंद्र की अध्यक्षता में गोवंशों की सुरक्षा व योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण, सहभागिता योजन्तर्गत लाभान्वित पशु पालकों, भरण पोषण धनराशि भुगतान, भूसा संग्रह तथा पशुपालन विभाग की विभाग की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रमुख सचिव रविंद्र निर्देशित करते हुए कहा कि गोआश्रय स्थलों के समस्त मृत गोवंशों का अभिलेख रखा जाए तथा शव का समुचित विधि से निस्तारण कराया जाए। प्रत्येक गोआश्रय स्थल से उसके आसपास की कुछ गांवो को सम्बद्ध किया जाए तथा सम्बद्ध गांव के निराश्रित गोवंश को ही गोआश्रय स्थल पर संरक्षित कराया जाए। पशुओं में अनिवार्य रूप से टैग लगाने हेतु सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों / उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया तथा टैंग न लगवाने वाले पशुपालकों की सूची साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भविष्य में बिना टैग वाले पशुओं को किसी प्रकार का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अथवा विभागीय सुविधा न देने के निर्देश दिए। सभी गो आश्रय स्थलों पर लक्ष्य के अनुसार भूसे स्थानीय दर पर अभिलंब क्रय करने के निर्देश दिए। यदि जनपद में भूसे की कमी हो तो उसके स्थान पर कम दाम पर साईलेज क्रय करें। साईलेज की पौष्टिकता भूसे से अधिक होती है। अधिकारी गो आश्रय स्थलों पर नियमित भ्रमण करें तथा लू के प्रकोप से बचाव की व्यवस्थाओं का नियमित अनुश्रवण करते हुए कमियों को दूर कराये। निराश्रित पशुओं की चिकित्सा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इसके लिए उन्हें नियमित रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पशुधन की सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के सभी उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7