मतगणना दिवस पर रहेगा पूर्णतया ड्राई डे: जिला मजिस्ट्रेट
गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद में दिनांक 04-06-2024 को मतगणना सम्पन्न होगी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 135 (ग) के खण्ड (एक) में यथा उपबंधित के अनुसार स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचनो के संचालन हेतु शासनादेश संख्या 311 ई-2/तेरह-2024-1803151 लखनऊ दिनांक 02-04-2024 के अन्तर्गत उ०प्र० आबकारी (संशोधन) नियमावली-1999 के प्राविधानों के क्रम में जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भॉग की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शॉप्स, बार एवं क्लब अनुज्ञापनों सहित सैन्य कैन्टीन (एफ०एल०-9/9ए अनुज्ञापन), सी०एल०-2, एफ0एल0-2/2बी0, बी० डब्लू०एफ० एल0-2ए / 2बी/2सी/ 2डी, एफ० एल०-2डी, बी०आई०ओ०-01, एफ0एल- 16/17, एम० ए०-2/एम०ए०-04 अनुज्ञापनों तथा आसवनियों/यवासवनियों से मतगणना दिवस दिनांक 04-06-2024 को मादक पदार्थ की बिक्री पूर्णतया प्रतिबन्धित (ड्राई-डे) रहेगी। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7