आर्य समाज इंदिरापुरम युवाओं को संस्कारित करने में प्रयत्नशील-प्रदीप आर्य
गाजियाबाद। आर्य समाज इंदिरापुरम गाजियाबाद के तत्वाधान में साप्ताहिक सत्संग के अवसर पर जयप्रकाश आर्य जी व्यवस्था मंत्री एवं धर्म पत्नी श्रीमती विद्या आर्या व्यवस्था मंत्री महिला प्रकोष्ठ की वैवाहिक वर्ष गांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई एवं यज्ञ, भजन व प्रवचन से की गयी। यज्ञ ब्रह्मा अवनीश शास्त्री ने कहा पति-पत्नी का जीवन जल की तरह होता है।जैसे गंगा जमुना का जल मिला दिया जाए तो फिर उसको कोई अलग नहीं कर सकता है। प्रधान प्रदीप आर्य ने कहा पति पत्नी एक रथ के दो पहिए के समान होते है जीवन की गृहस्थी ठीक से चले उसके लिए दोनो को एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए।उन्होंने एक गीत के माध्यम से संदेश दिया जन्म जन्म का साथ है तुम्हारा हमारा हमारा तुम्हारा अगर ना मिलते इस जीवन में लेते जन्म दोबारा,आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपने पारवरिक संबंधों को समय नहीं दे पा रही है जिस कारण गृहस्थी बिखर रही है, ऐसे में आर्य समाज का कर्तव्य बन जाता है कि वो युवाओं को सही रास्ता दिखाएं आर्य समाज इंद्रापुरम अपने कर्तव्य को निभाता हुआ युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए यज्ञ के द्वारा संस्कार पुनः स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है। मंच का कुशा संचालन यशस्वी मंत्री दिग्विजय सिंह आर्य ने किया।उन्होंने वैवाहिक वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा यज्ञब्रहमा का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्म प्रेमी सज्जनों का धन्यवाद किया। समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री हर्ष भाटिया,कैलाश शर्मा,मनीष कुमार गुप्ता,आलोक चौहान,आर पी सिंह,मुकेश गोस्वामी,सविता सिंह,सुशीला आर्या, नीलम दुआ, सरला रावत,श्रेष्ठ,राजरानी आदि उपस्थित रहे। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7