कमलेश कुमार के जन्मदिवस पर वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गाजियाबाद। कमलेश कुमार (संस्थापक वरदान सेवा संस्थान) के जन्मदिवस के उपलक्ष में वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क ओपीडी, (जरनल फिजिशियन ,स्त्री रोग , बाल रोग , हड्डी रोग , नाक कान गला रोग , नेत्र रोग), मोतियबिंद की नि:शुलक सर्जरी एवं हड्डियों की जाँच की गयी। इसके साथ जांचों पर विशेष छुट दी गयी। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ कमलेश कुमार की प्रतिमा पर कृष्ण वीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष ,वरदान सेवा संस्थान), ललित जयसवाल (अध्यक्ष, वरदान मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल) , विजय कुमार (मंत्री, वरदान सेवा संस्थान ) द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण अर्पित करके किया गया। अमोद मित्तल, शलभ अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल , बबिता सिंघल , वरदान सेवा संस्थान के प्रचार प्रमुख तरुण शर्मा एवं वरदान सेवा संस्थान के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर कमलेश कुमार जी के गाजियबाद में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया गया। शिविर मे 200 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया । वरदान मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के तरफ से डॉ. हिमांशु भारद्वाज (मेडिकल सुपरिटेंडेंट ), गजेंद्र शर्मा, विक्रांत सिंह, चारु शर्मा, सिस्टर प्रिया, संजय कुमार एवं वरदान के सभी डॉक्टर्स / स्टाफ उस्पस्थित रहे और शिविर का सफल आयोजन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7