शिवम् भान के शानदार खेल से रविंद्र यॉर्क अकादमी की लेट श्री रतन सिंह बॉस क्रिकेट कप में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच शिवम् भान के शानदार खेल 72 रन वंश बेदी 60 नितिन राय 45 मोहित पंवार 40 शुभम सैनी 3/44 रजनीश दादर 3/54 के शानदार खेल की बदोलत रविंद्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी 320 /8 ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गजियाबाद में खेले जा रहे लेट श्री रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में डी डी ए टीम 304 /10 को 16 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पराजित टीम की और से धर्मेंदर ने शानदार 83 रनो की और मोहित पाल 47 शिवम् त्यागी 39 का खेल शानदार रहा। आज मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किशन कुमार बलि ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7