जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, मतगणना दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर मतदान के पश्चात लोक सभा सीट गाजियाबाद—12 की ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम, अनाज मण्डी, गोविन्दपुरम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गयी हैं। जिसका निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा समय—समय पर व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में निरीक्षण किया जाता हैं। उसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/​जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की नेतृत्व में एडीएम ई/डिप्टी ​डीओ निर्वाचन, नोडल अधिकारी/एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना दिवस के सम्बंधित तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियां में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मतगणना दिवस पर सुरक्षा सम्बंधित किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी चूक भी नहीं होनी चाहिए। लोगों के बैठने आदि के लिए छायादार जगह की व्यवस्था होनी चाहिए। चूंकि गर्मी का माहौल है तो जगह—जगह पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी निर्वाचन कर्मियों को गर्मी से बचाव हेतु पहले ही निर्देशित एवं सलाह दी जाए कि गर्मी होने पर उससे बचाव के लिए क्या—क्या करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरे स्ट्रांग रूम का चारों तरफ से निरीक्षण किया गया। उसके बाद कन्ट्रोल रूम व मॉनिटरींग रूम का भी निरीक्षण किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7