पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन कर दिया है। पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रधानमंत्री के नामांकन के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे। पीएम मोदी जब नामांकन करने पहुंचे तब उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया। नामांकन स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
2014 में पहली बार वह इस सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2019 में भी वह वाराणसी से जीतकर संसद पहुंचे। इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम के सामने इंडिया गठबंधन के अजय राय होंगे। वाराणसी में वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। ये ब्राह्मण समाज से हैं। वहीं, बैजनाथ पटेल OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। लालचंद कुशवाहा OBC बिरादरी से हैं और संजय सोनकर दलित समाज से हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7