मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने किया स्ट्रांग रूम, कन्ट्रोल रूम व मॉनिटरींग रूम का निरीक्षण
गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन व निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, नवदीप रिणवा द्वारा स्ट्रांग रूम, अनाज मंडी गोविन्दपुरम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 के अन्तर्गत गाजियाबाद—12 में 26 अप्रैल 2024 को मतदान हुए थे। जिसके उपरान्त सभी ईवीएम को अनाज मण्डी गोविन्दपुरम स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया। जिसकी सुरक्षा तीन परतों में पुलिस बल व बीएसएफ द्वारा की जा रही हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आईएएस श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा द्वारा अनाज मंडी गोविन्दपुरम में बनाये गये स्ट्रांग रूम, कन्ट्रोल रूम व पार्टी ऐजन्टों के मॉनीटरिंग रूप का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर श्री रिणवा द्वारा सर्वप्रथम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होने सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और बीएसएफ के जवानों से सुरक्षा सम्बंधित जानकारी मालूम की और अतिथि/आवागमन रजिस्टर भी चैक किया। उन्होने तैनात सुरक्षाकर्मियों से सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी से स्ट्रांग रूम के कमरों की संख्या के बारे में जाना और यह भी जाना कि सभी विधानसभाओं में पोस्टल वैलेट द्वारा कितने लोगों द्वारा मतदान किया गया। तदोपरांत उन्होने स्ट्रांग रूम का चहुंमुखी निरीक्षण करते हुए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होने कन्ट्रोल रूप में टीवी स्क्रीन पर दिख रहे सभी कैमरों की जानकारी ली व क्रमवार सभी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान उन्होने पाया कि टीवी स्क्रीन पर कैमरों को ब्लॉक के अनुसार किया गया है जिस पर रिणवा महोदय ने कहा कि सभी कैमरों को विधानसभा के हिसाब से लगाया जाए, ताकि किसी भी विधानसभा को देखना हो तो तुरन्त देखा जा सके। साथ ही उन्होने कहा कि सभी कैमरों को इस तरह से लगाया जाए कि उनके सामने कमरे की दीवार पर चिहिन्त उस कमरे की जानकारी दिखनी चाहिए। यदि कैमरे कम पड़ते हो तो और भी लगाएं जाऐं। उन्होने निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम में ए0सी0 लगवाया जाए और विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।
कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के बाद उन्होने पार्टी एजेन्टों के मॉनिटरींग रूप पर निरीक्षण किया। इस मौके पर मॉनिटरींग रूम में टी0वी0 स्क्रीन पर सभी कैमरों द्वारा सीधा प्रसारण चल रहा था और उक्त स्क्रीन की मॉनीटरिंग बसपा, कांग्रेस के पार्टी एजेन्ट कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनसे वार्ता की और उनसे उनकी परेशानी सम्बंधित अन्य वार्ता की। जिस पर पार्टी ऐजेन्टों ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और यहां मॉनिटरींग की शतप्रतिशत सही हो रही है। उन्होने बताया कि दिन—रात में पार्टी द्वारा अलग—अलग ऐजेन्ट नियुक्त किए गये हैं और क्रमवार अपनी ड्यूटी करते हैं। उन्होने निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि उनकी पार्टियों के कुछ और ऐजेन्टों के पास बनाए जाए। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वे ऐजेन्टों का विविरण उन्हें दे और शीघ्र ही कार्ड बना दिये जाऐंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के उपरान्त कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा सम्बंधित कार्य सन्तोषजनक हैं। कहा कि मै दोबारा निरीक्षण करने आऊंगा और जिन सुविधाओं हेतु निर्देशित किया गया हैं वह अवश्य पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7