अनमोल शाह के खेल से दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की रतन सिंह बॉस क्रिकेट कप में शानदार जीत
गाजियाबाद। मेन ऑफ़ द मैच अनमोल शाह की घातक गेंदबाजी 3/24 निखिल भट्ट 2/12 वंश यादव 56 नील चिकारा 53 के शानदार खेल से दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी 143 /4 ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे लेट श्री रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में फ़ीनिक्स क्रिकेट फाउंडेशन 142 /10 को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की ओर से अभिषेक 39 का खेल शानदार रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7