प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 138 कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज, विभागीय व दण्डात्मक कार्रवाई के लिए दिए आदेश
अनुपस्थित कार्मिक तत्काल प्रभाव से लें प्रशिक्षण- जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी कार्मिक अभिनव गोपाल के नेतृत्व में आईटीएस कॉलेज के 31 कमरों में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चल रहे निर्वाचन कर्मियों के प्रशिक्षिण के क्रम में 19 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत कार्मिकों का दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 2948 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 30 पीठासीन अधिकारी, 19 मतदान अधिकारी प्रथम, 18 मतदान अधिकारी द्वितीय और 71 तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 138 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रभारी कार्मिक अभिनव गोपाल द्वारा उक्त सभी 138 अनुपस्थित कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई के साथ—साथ दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। कहा कि उक्त कार्रवाई के साथ—साथ उन्हें प्रशिक्षण का समय देते हुए तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षण पूरा कराया जाए।
प्रथम पाली में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह आईएएस द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने कार्मिकों के साथ बैठकर प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया और यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने पोस्टल बैलेट द्वारा किये जा रहे मतदान की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। जिला अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी /जिला कार्मिक प्रभारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया। उक्त प्रशिक्षण अभिनव गोपाल, आईएएस मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्मिक टीम द्वारा संपन्न कराया गया। उक्त प्रशिक्षण अभिनव गोपाल, आईएएस मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्मिक टीम द्वारा संपन्न कराया गया।प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया। आईटीएस कैम्पस में बैलेट के माध्यम से मतदान कार्य भी जारी रहा, जिसका लाभ अनेक कार्मिक ने उठाया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7