व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में द्वितीय व्यय निरीक्षण बैठक आयोजित

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में व्यय प्रेक्षक सौरभ नायक की अध्यक्षता में लोक सभा प्रत्याशियों के व्यय खातों का शेडो रजिस्टर से मिलान का द्वितीय व्यय निरीक्षण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों में भाजपा के प्रति​​निधि​ दिलीप कुमार गोयल, कांग्रेस के प्रति​निधि अतुल शर्मा, आनंद कुमार राष्ट्रीय निर्माण पार्टी व उनके प्रतिनिधि चन्द्रमोली शर्मा, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से प्रतिनिधि अनिल कुमार, समाज विकास पार्टी से प्र​तिनिध अंकुर त्यागी, अवधेश कुमार निर्दलीय, औरंगजेब निर्दलीय,  नत्थू सिंह चौधरी निर्दलीय, ​रवि कुमार पांचाल निर्दलीय अपने प्रति​निधियों के साथ उपस्थित रहें। जबकि बसपा से नंद किशोर पुंडीर, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, पूजा सक्सेना राईट टू रिकॉल पार्टी, अभिषेक पुंडीर निर्दलीय,  कविता निर्दलीय को बैठक में उपस्थित ना होने पर व्यय प्रेक्षक ने कारण बताओं नोटिस भेजने के आदेश दिए।
बैठक के दौरान शेडो रजिस्टर से मिलान करने पर प्रत्याशियों के व्यय खाते में अन्तर पाया गया। उनके द्वारा नगद और बैंक की डिटेल अप—टू—डेट नहीं पाई गयी। वहीं कुछ प्रत्याशियों के बैंक खाते से कोई भी लेन—देन नहीं किया गया। जनता के अवलोकन ​हेतु प्रत्याशियों द्वारा किये गये खर्च का ब्यौरा रजिस्टर डीईओ पोर्टल डिस्ट्रीक इलैक्शन ऑफिसर गाजियाबाद के पोर्टल पर अपलोड रहेगा। प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्याशी या प्रत्याशी प्रतिनिधि का व्यय निरीक्षण बैठक में रहना अनिवार्य हैं साथ ही वह अपने सभी लेन—देन का पूर्ण विवरण रखे जिससे की उन्हें और हमें निरीक्षण के दौरान किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़ें। उन्होने कहा कि आगामी तृतीय व्यय निरीक्षण 23 अप्रैल को प्रस्तावित हैं। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सीटीओ पुष्पांजलि, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7