प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी व टीम ने एक दिवसीय बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का दौरा किया
लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी व टीम के साथ बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का सगन दौरा जनसंपर्क किया सर्वप्रथम हरिपुरा, पीपल्या नजदीक कोटरा, पेंची, बीनागंज चांचौड़ा, गोविंदपुरा,मृगवास, कुंभराज, सानाई और माधगनमापी में आयोजित लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए और वर वधु को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की और लगभग दर्जन भर गांव का दौरा किया और सामाजिक बंधुओ से समाज विकास और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एम.एल लववंशी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री जगदीश लववंशी, जिला उपाध्यक्ष गुना श्री विजय लववंशी, प्रदेश सचिव श्री संजू लववंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चैन सिंह लववंशी आदि सम्मिलित हुए और विभिन्न गांव में समाज की भूमिका राजनीतिक विचार विमर्श और विभिन्न मुद्दों पर सभी लोगों से चर्चा की।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7