लोक सभा गाजियाबाद—12 के चारों प्रेक्षकों ने किया एमसीएमसी कमेटी का निरीक्षण
गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम में लोक सभा निर्वाचन चुनाव के मद्देनज़र लोक सभा गाजियाबाद—12 में नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा लगातार निरीक्षण व जांच अभियान स्थलीय व फाईलों के माध्यम से जारी है। इसी के क्रम में प्रेक्षकों द्वारा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरींग सेल व मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी का औचक निरीक्षण किया गया। प्रेक्षकों द्वारा कमेटी के मेम्बरों से उनके द्वारा किये गये कार्यों की गहनता से जांच की गयी और साथ ही उनकी कमेटी द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण और जांच के बाद कमेटी द्वारा किये जा रहे कार्यों से सभी प्रेक्षक सन्तोषजनक दिखाई दिये।
उक्त निरीक्षण गाजियाबाद—12 लोक सभा के चारों प्रेक्षकों प्रेक्षक (सामान्य) अरूण कुमार सिंन्हा, प्रेक्षक (पुलिस) अनिल कुमार, प्रेक्षक (व्यय) सौरभ नायक, प्रेक्षक (व्यय) टी.अरिवाझगन द्वारा किया गया। जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कमेटियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रेक्षकों को विस्तार से जानकारी दी।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7