ओमेक्स चौक दावतपुर में लोगों ने ढोल की थाप पर मनाई बैसाखी
दिल्ली। ओमेक्स चौक पर स्थित दावतपुर में बैसाखी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोक संगीत का प्रदर्शन किया गया जहां आए कलाकारों ने पंजाबी भांगड़ा से वहां मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। ढोल की थाप पर लोगों ने जमकर डांस किया। पंजाबी गीतों पर लोगों द्वारा प्रस्तुत किए डांस ने खूब वाहवाही लूटी। दावतपुर देश के सबसे बड़े फूड कोर्ट में से एक है जहां 2,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ 1 लाख वर्ग फुट से अधिक में फैला है।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7