जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में होने वाले कार्यो को 24 से 48 घंटे के भीतर करने के दिये निर्देश
उत्तराखंड। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड में प्रथम चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने निर्देश दिए है कि चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देशों को लगातार धरातल पर उतारा जाय। बताया कि 24 से 48 घंटे के भीतर आदर्श आचार संहिता के संबंध में जो भी काम किया जाना है उसे जल्द से जल्द करवाने हेतु सभी उपजिलाधिकारी को उनके द्वारा निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि इसके साथ ही धारा 144 भी प्रदेश सहित जनपद पौड़ी में भी लागू कर दी गई है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का मकसद लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना है।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7