विश्व संवाद केन्द्र की पत्रकारों संग फूलों की होली, कवियों ने बिखेरे शब्दों के रंग
गाजियाबाद। विश्व संवाद केंद्र, मेरठ के तत्वावधान में रविवार को गाजियाबाद की वसुंधरा स्थित ओलिव काउंटी सोसाइटी में पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जहां कवियों ने होली की रचनाओं से मंत्रमुग्द किया, वहीं विभिन्न समाचार और मीडिया के पत्रकारों ने नेर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। काव्य रचनाओं को सुनने के बाद सभी ने फूलों की होली खेली। ब्रज के रसिया, गीतों और मल्हारों पर होली का आनन्द उठाया।
कवि हरिश्चंद्र सिंह ‘हरीश’ ने सुनाया कि “झूठों की महफिल में रहकर मैं भी सच्चा बन जाता हूं।” वहीं, कवि दिलीप चौरसिया ने “अवध नगरिया राह तक रही थी धामों के धाम की, जय बोलो श्री राम की।” कवि शिवकुमार चौरसिया ‘शिव’ की होली पर रचना “कोई पीता भांग धतूरा, कोई विस्की रम, ये होली का मौसम, ये होली का मौसम को खूब रचाया”। कवि आर पी शर्मा की हास्य व्यंग की रचनाओं में “रंग पे रंग लगे इतने के हर पल रंगीन बना गई होली, देवर रंग लगाने जो पहुंचे, साथ भौजी भैया के होली” ने श्रोताओं को खूब हंसाया, गुदगुदाया।
होली मिलन समारोह की शुरुआत भारत माता और महर्षि नारद के चित्र के समक्ष ब्रजेश कुमार सिंह (मैनेजिंग एडिटर, न्यूज18), अखिलेश (गाजियाबाद विभाग प्रचार प्रमुख) द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। व वैशाली महानगर प्रचार प्रमुख धीरज सिंह द्वारा मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 185 बंधु / भगिनी की सहभागिता रही। जिसमें विभिन्न मिडिया संस्थानों से लगभग 125 पत्रकार, 25 लेखक, कवि, पत्रकारिता के प्राध्यापक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आदि शामिल हुए। इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गाजियाबाद विभाग संघचालक कैलाश चंद, हरनंदी महानगर संघचालक प्रदीप कुमार, महानगर संपर्क प्रमुख प्रमित। महानगर प्रचारक ललित शंकर, गाजियाबाद महानगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, वैशाली महानगर सह-प्रचार प्रमुख करुण कपिल आदि प्रमुख विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7