गढ़वाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया।
उत्तराखंड। गढ़वाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी चुना गया है। वही आज पौड़ी में पार्टी के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने कहा कि अनिल बलूनी की ओर से राज्यसभा सांसद रहते हुए बहुत से अनोखे कार्य किए हैं जिसमें पौड़ी में माउंटेन म्यूजियम के लिए धन स्वीकृत करवाना, इसके साथ ही कोटद्वार दिल्ली एक्सप्रेस की जो सौगात दी गई थी इससे जनता को काफी फायदा हुआ है। कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है और अब पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी तैयारी में जुड़ गए हैं। जिला उपाध्यक्ष भाजपा कमल किशोर ने बताया कि कल अनिल बलूनी पौड़ी के रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें पौड़ी में बनने वाले माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास भी होगा और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक भी आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7