लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
गाजियाबाद। लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा शास्त्री नगर स्थित कराटे स्कूल में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त दान, स्वास्थ जाँच व नेत्र जाँच जैसी बहुउपयोगी जाचें की गयी। रक्त दान शिविर में लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता के सदस्यों के साथ साथ अन्य जागरूक जनता ने भी रक्त दान करके मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ जाँच व नेत्र जाँच कैंप में जनता के साथ साथ स्कूल के टीचर व बच्चों ने भी जाँच शिविर का लाभ लिया। लोगों ने लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता के इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉक्टर उर्वसी गुप्ता, डॉक्टर अदिति अग्रवाल व ला क्लब नेत्र हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहें। साथ ही क्लब की अध्यक्षता में ला दीपिका असीजा, सचिव ला मोनिका गर्ग, कोषाध्यक्ष ला विजय लक्ष्मी शर्मा, पी आर ओ वंदना राठी, ला रश्मि, ला वीना, ला कुसुम, ला प्रीति ओर ला प्रेमलता उपस्थित रहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7