राजौरी हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर को लाया गया जौलीग्रांट एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की श्रद्धांजलि अर्पित
देहरादून, उत्तराखंड। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में 4 दिन पहले हुए आतंकी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे, जिनमे से उत्तराखंड के पौड़ी और चमोली के दो लाल शहीद हुवे। जिनके पार्थिव शरीर को आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजौरी आतंकवादी हमले में शहादत देने वाले चमोली के नायक वीरेंद्र सिंह और पौड़ी गढ़वाल के राइफलमैन गौतम कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के दो जाबांजों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।
पुष्कर सिंह धामी- मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
इस घटना को लेकर पूरा उत्तराखंड दुखी है। देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा, ओर उत्तराखंड सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7