कैसा रहेगा 25 से 31 दिसंबर तक का साप्ताहिक “राशिफल”

जाने क्या कहते हैं आपके “सितारे” ज्योतिष वैदिका के साथ

मेष राशि :-

दिसंबर आखिरी सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस दौरान आपको धन-धान्य की प्राप्ति होगी। करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। आपको घर-परिवार के सदस्यों से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। जिसकी बदौलत आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे तथा संपत्ति से जुड़े विवाद का समाधान आसानी से निकल आएगा। सप्ताह के मध्य में आप लंबी दूरी की यात्रा का प्लान बना सकते हैं। कार्य विशेष अथवा पर्यटन आदि के लिए की जाने वाली आपकी यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। यात्रा के दौरान प्रभावी लोगों से मुलाकात होगी, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ेने का अवसर प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें। 

 वृषभ राशि :-

दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है। यदि आप बेरोजगार हैं और रोजी-रोटी की तलाश में हैं तो आपको इस सप्ताह विशेष प्रयास करने पर सफलता मिलने का योग बनेगा। वहीं पहले से नौकरी कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। आपको इस सप्ताह किसी महिला मित्र की मदद से कार्य विशेष में बड़ी सफलता मिल सकती है। घर-परिवार में एका बनी रहेगी। किसी बड़े फैसले को लेते समय पिता का विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आपकी लंबी या छोटी दूरी की अचानक यात्रा हो सकती है। इस दौरान आपका जनसंपर्क बढ़ेगा और आप अपनी सूझबूझ से लंबे समय से अटके काम को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय व्यवसाय करने के लिए विशेष लाभ और सफलता लिए रहने वाला है। इस दौरान कारोबार की विस्तार की योजनाएं साकार होती नजर आएंगी। आपको चारों तरफ से धन लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। इस दौरान आपके घर-परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान संभव है। भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और रुद्राष्टकं का पाठ करें।

 मिथुन राशि :-

यह सप्ताह थोड़ी ज्यादा ही व्यस्तता लिए रहने वाला है। हालांकि तमाम तरह की आपाधापी के बीच आपको जीवन में आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी खोना नहीं चाहिए। यह सप्ताह अध्ययन-अध्यापन करने वाले लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के मध्य में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है तो वहीं अध्यापन, शोध का कार्य करने वालों को उनकी मेहनत का उचित पुरुस्कार मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी यात्रा थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपको भले ही अपने कार्य को पूरा करने में ज्यादा परिश्रम और प्रयास करना पड़े लेकिन परिणाम आपके पक्ष में ही रहेगा। गृहस्थ जीवन में इस दौरान कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की साज-सज्जा अथवा पर्यटन आदि के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। हालांकि इस सप्ताह आपकी अतिरिक्त स्रोत से आय होगी लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी। गणपति को दूर्वा चढ़ाकर उनकी चालीसा का पाठ करें।।

 कर्क राशि :-

दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह बड़ी मुसीबतों से छुटकारा और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत दिलाने वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आपके कार्य विशेष में आ रही अड़चन दूर होगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद सुलझेंगे। यदि किसी मामले को लेकर आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो आपको इस सप्ताह उससे मुक्ति मिल सकती है। विरोधी खुद आपसे समझौते की पहल कर सकते हैं अथवा मुकदमे आदि का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। इस सप्ताह आप अपने करियर-कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। यदि आप भूमि-भवन के विक्रय के लिए बहुत दिनों से योजना बना रहे थे उसकी कामना भी पूरी हो सकती है। खास बात कि इस संदर्भ की कई डील लाभप्रद साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन उसी अनुपात में धन की आवक भी बढ़ेगी। इस दौरान आप खुद को मानसिक, शारीरिक रूप से आप स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे . स्फटिक के शिवलिंग की पूजा तथा शिव महिम्न स्तोत्र।

 सिंह राशि :-

आखिरी सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरआत में जहां आपके कार्य तेजी से बनते हुए नजर आएंगे तो वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में बड़ी अड़चन आने के कारण आपका मन हताश और निराश रह सकता है। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह उतावलेपन और किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचने की जरूरत रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह धन का लेन-देन करते समय तथा किसी बड़े सौदे को करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। कामकाजी महिलाओं को सप्ताह के मध्य में अपने कार्यक्षेत्र और घर परिवार के बीच तालमेल बिठाने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर इस सप्ताह अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सामान और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका कोई सामान गुम या चोरी हो सकता है। ऐसे में सावधान रहें और इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। प्रेम संबंध में उतावलापन आपके अपमान का बड़ा कारण बन सकता . भगवान लक्ष्मीनारायण की पीले पुष्प चढ़ाकर पूजा तथा नारायण कवच का पाठ करें।।

कन्या राशि :-

दिसंबर आखिरी सप्ताह करियर-कारोबार की दृष्टि से शुभ तथा रिश्ते-नाते की दृष्टि से कुछ प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में इस सप्ताह आपको किसी के साथ बातचीत करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। इस आपको आवेश में आकर किसी को बुरे वचन कहने से बचना चाहिए अन्यथा न सिर्फ आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं बल्कि वर्षों से चले आ रहे संबंध भी टूट सकते हैं या फिर उसमें दरार आ सकती है। यदि आप विदेश में अपने करियर-कारोबार को लेकर प्रयासरत हैं तो आपको उससे जुड़ी किसी शुभ सूचना अथवा सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। व्यवसायियों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध में कुछेक समस्याएं आ सकती हैं। लव पार्टनर से मेल-मुलाकात न होने के कारण आपके जीवन में उदासी छायी रहेगी। इस सप्ताह घरेलू महिलाओं का मन धर्म-अध्यात्म की ओर रमेगा। सप्ताह के अंत में आपको किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने अथवा किसी तीर्थ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है।
देवी दुर्गा की चालीसा का पाठ करें तथा शुक्रवार के दिन कन्याओं को खीर खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें।

 तुला राशि :-

दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह तमाम उलझनों को सुलझाने और बिगड़ी बातों को बनाने वाला है। यदि किसी बात को लेकर आपकी स्वजनों के साथ तकरार चल रही है तो इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से आपकी सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आपके रिश्ते एक बार फिर से पटरी पर आ जाएंगे। यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपको इस सप्ताह इससे संबंधित कोई सुखद समाचार या फिर विशेष सफलता-सम्मान आदि मिलने के योग बन रहे हैं। कानूनी विवाद से आपको मुक्ति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। आप नये लक्ष्य की ओर कदम आगे बढ़ाएंगे। सीनियर की मदद से आप अपने टारगेट को समय से पूर्व पूरा करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए विपरीत लिंगी व्यक्ति का विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा। तुला राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लेन-देन सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दौरान भावनाओं में बहकर किसी से कोई भी ऐसा वादा न करें जिसे भविष्य में आपको पूरा करना मुश्किल हो। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी नई वस्तु की खरीददारी संभव है। वाहन एवं भवन सुख की प्राप्ति संभव है। इस दौरान आपको लव पार्टनर की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें।

 वृश्चिक राशि :-

आखिरी सप्ताह में क्रोध एवं जल्दबाजी करने से बचना होगा अन्यथा न सिर्फ उनके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं बल्कि शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा। सप्ताह के मध्य में आपको पेट सबंधी पीड़ा होने की आशंका है। ऐसे में अपना खान-पान और दिनचर्या ठीक रखें और किसी भी रोग की अनदेखी न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते है। वृश्चिक राशि के लोगों को इस सप्ताह कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों का विरोध झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके अपने भी आपका साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में किसी भी कार्य को किसी के भरोसे छोड़ने की भूल न करें। अधिक परिश्रम और प्रयास करने पर ही मनोकूल परिणाम की प्राप्ति संभव है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अधिकांश समय पारिवारिक समस्याओं का समाधान निकालते हुए बीतेगा। इस दौरान आपके उपर शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी। वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपका प्रेम-प्रसंग दुनिया के सामने उजागर होने की आशंका है, जिसके चलते आपको बेवजह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें तथा मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

 धनु राशि :-

 आखिरी सप्ताह अत्यंत ही शुभ है। इस सप्ताह आपको गुडलक का पूरा साथ मिलेगा और आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना बेस्ट देते हुए नजर आएंगे। इस सप्ताह आपको मनचाही सफलता और धन की प्राप्ति होगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपका बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा और आपको कारोबार में बड़े लाभ की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में आप किसी नए कार्य की शुरुआत अथवा नई कला सीखना प्रारंभ कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने जीवन से जुड़े कुछेक बड़े निर्णय लेंगे, जिसके भविष्य में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मदद से सरकारी कामकाज पूरे होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का कद और पद बढ़ सकता है। इस पूरे सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। संतान से जुड़े जरूरी काम पूरे होंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप किसी पयर्टन स्थल की यात्रा का प्रोग्राम बना सकते हैं। आपकी यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर से मेल-मुलाकात के खूब अवसर प्राप्त होंगे। उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।

 मकर राशि :-

दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह बड़े बदलाव का कारण बनेगा। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर अचानक से कोई नई जिम्मेदारी आ सकती है। कार्यक्षेत्र में अचानक तबादला हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अपनी साख को बचाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने सीनियर के साथ जूनियर का भी विरोध झेलना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसायी हैं तो इस सप्ताह कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला जल्दबाजी मेें न लें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। मकर राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक रूप से परेशान रह सकते हैं तो वहीं भूमि-भवन से जुड़े विवाद भी आपकी चिंता का कारण बनेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ रिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए उसकी भावनाओं की अनदेखी न करें। कठिन समय में जीवनसाथी काफी मददगार साबित होगा। पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा तथा बजरंग बाण ।

 कुम्भ राशि :-

 दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में किस्मत के भरोसे बैठे रहने की बजाय अपने कर्म पर भरोसा करना चाहिए तभी उनके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो पाएंगे। कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रत और प्रयास करना होगा। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा थकान भरी तथा अपेक्षा से कम फल देने वाली साबित होगी, जिसके कारण आपके मन में हताशा बनी रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर से कड़ी चुनौती मिल सकती है। किसी भी बड़ी डील करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेना चाहिए। कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह फिजूल खर्ची पर नियंत्रण करने की जरूरत रहेगी। इस बात की अनदेखी करने पर आपको सप्ताह के अंत तक उधार लेने तक की नौबत आ सकती है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले कुंभ राशि के जातकों के लिए उत्तरार्ध का समय थोड़ा बेहतर रहने वाला है। इस दौरान किसी प्रिय सदस्य की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिसके चलते घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान तमाम तरह की सामाजिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के बावजूद आप खुद को सुखी एवं सुकून में पाएंगे। प्रेम संबंध के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं तथा पूजा में शिव महिम्न। 

 मीन राशि :-

 दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को कार्यों में मनचाही सफलता और कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं बड़ी सफलता प्रदान करेगी। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की प्राप्ति संभव हो पाएगी। यदि आप विदेश में अपने करियर-कारोबार को लेकर प्रयासरत हैं तो आपको इस सप्ताह इसे संबंधित शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के मध्य में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनें दूर होंगीं। संतान पक्ष से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान हो जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के अंत में आर्थिक संकट के बादल धीरे-धीरे छंटते हुए नजर आएंगे। कारोबार में बढ़ोत्तरी करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा। प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी। यदि आप अभी तक सिंगल थे तो किसी के साथ हुई मित्रता केसर का तिलक लगाएं और नारायण कवच।

 

ज्योतिष वैदिका
व्हाट्सएप नंबर:- 8127722837

infoteller2022@gmail.com