मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून, उत्तराखंड। मौसम विभाग ने एकबार फिर से प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 1 से 2 दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 व 23 दिसंबर को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिल सकता है खासकर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं, हालांकि 24 दिसंबर से मौसम विभाग में प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान जाता है।
विक्रम सिंह-निदेशक, मौसम विभाग
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7