अंक ज्योतिष से जानेंअपना भविष्य, मूलांक-3
अगर आपका जन्म किसी माह की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 काफी महत्वपूर्ण होता है. इसके प्रतिनिध ग्रह बृहस्पति हैं. ऐसे में मूलांक 3 वाले लोग काफी साहसी, मजबूत और मेहनती किस्म के होते हैं। परशानियों से ये कभी हार नहीं मानते।
मूलांक 3 को लेकर धारणा
अंकशास्त्र में 3 अंक को लेकर कई तरह की बाते हैं। लोग भी इसे लेकर अलग-अलग चर्चा करते हैं। कई लोग इसे शुभ तो कुछ इसे अशुभ मानते। सनातन धर्म में तीन अंक का काफी महत्व है। पूजा के दौरान या किसी पवित्र स्थल की परिक्रमा भी 3 बार ही की जाती है। मूलांक 3 वाले लोग काफी खुशमिजाज होते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर। मूलांक 3 को जहां शुभ माना जाता है, वहीं कई बार इनके रिलेशन (Relationship) थोड़े परेशानी भरे भी होते हैं। इनका मूड अक्सर बदलता है यानी इसके बारे में पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। ये कब खुश और कब नाखुश होते हैं, इसका पता करना मुश्किल होता है। आपका करियर (Career) अच्छा उच्च शिक्षा। मूलांक 3 वालों के स्वास्थ्य की बात शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी. नियमित व्यायाम और सही खान पान ।
शुभ दिन
इनके लिए 3, 12, 21 और 30 के साथ ही शुभ माना जाता है. इनके लिए गुलाबी, बैंगनी या रानी..