रानीपोखरी के ग्राम प्रधान ने बनाई नेकी की दीवार
उत्तराखंड। जहां चुनाव के बाद सभी नेता जनता से दूरियां बना लेते हैं। तो वहीं रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतुडी लगातार आमजन के लिए मुस्तादी से कार्य कर रहे हैं। लोगों को गांव में ही सभी सुविधाएं मिल सके इसके लिए पंचायत भवन में ही आधार कार्ड व कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएं यहां के ग्रामीणों को मिल रही है। साथ ही असहाय व गरीब लोगों के लिए भी यह ग्राम प्रधान बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। सड़कों व फुटपाथ पर रात बिताने वाले लोगों के लिए पंचायत भवन में नेकी की दीवार की व्यवस्था की गई है। जहां लोग अपने नए व पुराने कपड़ों को दान कर सकते हैं। जिसके बाद असहाय लोग ठिठुरन से बचने के लिए यहाँ से कपड़ें ले सकते हैं। ओर यह शिलसिला लगातार 3 सालों से चल रहा है। जिसके लिए क्षेत्रीय व असहाय लोग ग्राम प्रधान की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
सुधीर रतूडी- ग्राम प्रधान- रानीपोखरी
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7