वैभव कांडपाल के शतक से एसआरके टेक्नोलॉजी टीम को कार्पीडियम बी आर शर्मा क्रिकेट कप का खिताब
गाजियाबाद। मैन ऑफ़ द मैच वैभव कांडपाल के शानदार अवजीत्त शतक 104 नॉट आउट 94 बाल 10/4 3/6 लक्षय दलाल 44 कप्तान अरविंद वर्मा 33 नॉट आउट और 1 विकेट 60 रन देकर अविनाश थापा 3/44 गोविंद मित्तल 2/36 के शानदार खेल की बदौलत एसआरके टेक्नोलॉजी ने जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम गाजियाबाद स्टेडियम में खेले जा रहें कार्पिडीम बी आर शर्मा चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कार्पेडियाम इलेवन को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता। पराजीतक किकोर से अक्सदीप नाथ ने 66 रानो की शानदार पारी खेली। पुरस्कार वितरण समारोह में चीफ गेस्ट अंकुश भारद्वाज और किशन कुमार बल्ली एस के सोनी जी ने पुरस्कार वितरण किए। कार्पिडीम 252 फॉर 9 इन 40 ओवर अक्सदीप नाथ ने 66 अविनाश थापा 3/44 गोविंद मित्तल 2/36 । एसआरके टेक्नोलॉजी 253 फॉर 5 इन 36 over वैभव कांडपाल के शानदार अवजीत्त शतक 104 नॉट आउट 94 बाल 10/4 3/6 लक्षय दलाल 44 कप्तान अरविंद वर्मा 33 नॉट आउट ।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7