एसजीआरआर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज।

चमोली, उत्तराखंड। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नारायणबगड़(पंती)का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नारायणबगड़ पंती का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज प्रधानाचार्य शंकर सिंह चौहान, दिनेश मैंदोली,अरुण परिहार,चंद्रा रावत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ शुभारंभ किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रारंभ में नर्सरी कक्षा की म्यूजिकल चियर रेस में आर्यभट्ट हाउस से रेहान प्रथम,रमन हाउस की भूमिका द्वितीय तथा रामानुजन हाउस की निशा तृतीय स्थान पर रहे इन्होंने क्रमश स्वर्ण,रजत,एवं कास्य पदक झटके। एलकेजी म्यूजिकल चियर रेस में आर्यभट्ट हाउस की युक्ति मैंदोली प्रथम,रमन हाउस की महक द्वितीय तथा रामानुजन हाउस की आराधना ने तीसरा स्थान प्राप्त कर मेडल झटके।कक्षा तीसरी,चौथी एवं पांचवीं की कक्षाओं के लिए पचास मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आगाज किया गया जिसमें कक्षा तीन के वैभव पाल प्रथम,नमन बरमोला द्वितीय तथा आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रतियोगिता में कक्षा चार के सौहार्द ने पहला, रोहित ने दूसरा और कृष्णा ने तीसरा स्थान कब्जाया। कक्षा पांचवीं की पचास मीटर दौड़ में तनिष्क ने प्रथम, आदर्श सती ने द्वितीय एवं मयंक नै तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मेंढक दौड़ में काव्या मैंदोली प्रथम,तृषा बिष्ट द्वितीय तथा ईसानी नेगी तृतीय स्थान हासिल करने में सफल रही। वहीं बालक वर्ग में कक्षा आठवीं के लिए की गई सौ मीटर दौड़ में मनवर ने पहला, हिमांशु ने दूसरा तथा अभिषेक ने तीसरा स्थान पाया।आठवीं कक्षा की बालिका वर्ग की सो मीटर दौड़ में अंतरा प्रथम, सिमरन द्वितीय एवं आरूषि तृतीय स्थान हासिल करने में सफल रहे।इसी के साथ पहले दिन की खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में नौनिहालों ने खूब कसरत दिखाएं। इस अवसर पर लेखा विभाग में शिवानी नेगी,खेल रेफरी गोपाल सिंह रावत, व्यायाम शिक्षक दिनेश नेगी,सोभा नेगी,रेखा चौधरी,सरोज परिहार, रक्षित सती,सतेंद्र सजवाण, देवेंद्र बर्त्वाल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने पहले दिन की खेल प्रतियोगिताओं को निर्विघ्न संपन्न कराने में सहयोग किया।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7