उत्तराखंड के किसानों को आर्थिक सहयोग के लिए कृत संकल्प है नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड-वीरेंद्र जुयाल
पौड़ी, उत्तराखंड। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक वीरेंद्र जुयाल ने मुख्यालय पौड़ी में पत्रकार वार्ता कर कहा कि उत्तराखंड में उद्यान के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं सामूहिक रूप से बागवानी कर गांव में बंजर पडे खेतों को सरसब्ज किया जा सकता है। उत्तराखंड के गांवों में पलायन और बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सकता है। नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। बसरते उनके सही क्रियान्वयन की दिशा में पहल की जाए बड़ी तादाद में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में फल सब्जी उत्पादित हो रही है। लेकिन उनके लिए कोल्ड स्टोरेज की उचित व्यवस्थाएं नहीं है। किसान चाहे तो इस दिशा में जगह-जगह कोल्ड स्टोरेज खुलवाने के लिए पहल कर सकते हैं। जिससे यहां के उद्यमियों को सही समय पर सही दाम मिल सकें। अन्यथा मौसमी फल सब्जियां किसानों को औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड में जड़ी बूटियां के दोहन व उत्पादन के लिए कृत संकल्प हैं।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7