बेहतर सेवाओं के लिए पीपीपी मोड पर संचालित होंगे अस्पताल
देहरादून। उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से कई अस्पतालो को पीपीपी मोड में संचालित करने जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार को स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज, हर्रावाला देहरादून स्थित 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, हल्द्वानी स्थित 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ ही हरिद्वार स्थित 200 बेड के एमसीएच सेंटर को लीज-ऑन एंड ट्रांसफर मॉडल पर निजी क्षेत्र के सहयोग से संचालित करने का निश्चय किया है।
डॉ. आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव
वैभव पेटवाल
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7