लायंस क्लब गाजियाबाद एकता द्वारा 22वां शिल्प ग्राम मेला 2023 का छठा दिन बहुत ही मनोरंजक रहा।
गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित राजनगर रामलीला मैदान में लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा 22 वां शिल्प ग्राम मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा हैं। शिल्प ग्राम मेले का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक है। शिल्प ग्राम मेले का छठा दिन बहुत ही मनोरंजक रहा। गाजियाबाद की पूर्व मेयर आशा शर्मा ने भी शिल्प ग्राम मेले में शिरकत की। आशा शर्मा ने मेले को बहुत सराहा। वहीं दूसरी ओर डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया। डांस प्रतियोगिता में अच्छा परफॉरमेंस करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा कई वर्षों से साल शिल्प ग्राम मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मौके पर समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस की डायरेक्टर अलका वर्मा को भी लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की जोनल लां अनीता तलवार,चेयर पर्सन लां प्रीति सक्सेना, अध्यक्षा लां दीपिका असीजा, सचिव लां मोनिका गर्ग , कोषाध्यक्ष लां विजय लक्ष्मी शर्मा, पीआरओ लां वंदना राठी और लां रश्मि अग्रवाल के साथ-साथ सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7