महानाट्य ‘जाणता राजा’ के समापन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक हस्ती शामिल हुईं
लखनऊ। दिव्य प्रेम सेवा मिशन और संस्कृति विभाग, यूपी द्वारा लखनऊ के जनेश्वर पार्क में आयोजित महानाट्य ‘जाणता राजा’ के समापन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय के साथ साथ धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा। कार्यक्रम में श्री उपेन्द्र राय विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए. सभी गणमान्य व्यक्तियों के बीच श्री उपेंद्र राय को सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और राज्यसभा सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। महामण्डलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज, स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज और स्वामी प्रदीप जी भी इस महामंच का हिस्सा रहे। डॉ आशीष गौतम, संस्थापक अध्यक्ष, दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने इस कार्यक्रम में सफल भूमिका निभाई।
हिंदवी स्वराज के स्थापना के 350वें वर्ष के मौके पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य ‘जाणता राजा’ का मंचन 26 अक्टूबर से किया जा रहा था, जिसका समापन 31 अक्टूबर को हुआ। अब तक विश्व भर में इसका लगभग 1200 बार मंचन किया जा चुका है।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7