कैसा रहेगा 30 अक्टूबर से 05 नवंबर तक का साप्ताहिक “राशिफल”

जाने क्या कहते हैं आपके “सितारे” ज्योतिष वैदिका के साथ

मेष राशि :-

यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। मेष राशि के लोगों को इस सप्ताह बेवजह के झमेलों में पड़ने की बजाय अपने काम पर पूरा फोकस करना उचित रहेगा। साथ ही साथ लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय विनम्रता बनाए रखनी होगी। मुंहफट बनने की कोशिश न करें अन्यथा बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। कूटनीति से काम लें और अपने कामकाज में खूब सावधानी बरतें। आपको अपने रिश्ते-नाते का भी खूब ख्याल रखना होगा। घर-परिवार की कोई उलझन सुलझाते समय या फिर अपनी बात रखते इस बात का ख्याल रखें कि किसी की कोई मर्यादा भंग न हो और न ही किसी की भावना को कोई ठेस पहुंचे। हालांकि इस सप्ताह आपको स्वजनों से कम ही सहयोग और समर्थन मिल पाएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको किसी व्यक्ति विशेष को लेकर तनाव बना रहेगा।

 वृषभ राशि :-

यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है।करियर-कारोबार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा। कार्यक्षेत्र में आपको मनोकूल वातावरण मिलेगा। सीनियर और जूनियर आपको पूरा सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से आपको आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मनचाही सफलता और लाभ दिलाने वाला साबित होगा। आप कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं, जिससे बाजार में आपकी धाक बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा। अचानक से लंबी या छोटी दूरी की तीर्थ यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

 मिथुन राशि :-

 यह सप्ताह अत्यंत शुभ है लेकिन रिश्ते-नाते की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है क्योंकि जिस समय आपको अपनों की जरूरत होगी वे काम नहीं आएंगे। यदि आप अपने नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको कहीं से अच्छा आफर आ सकता है। इस सप्तााह भले ही आपको अपने सीनियर या जूनियर से मनचाहा सपोर्ट न मिल पाए लेकिन आप अपने दम पर कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।इस सप्ताह आपको न सिर्फ अपने-पराए लोगों की पहचान होगी बल्कि आपको जीवन में बड़ी चीजें सीखने को भी मिलेगी। सबसे अहम बात यह कि आप अपने भीतर छिपी हुई ऊर्जा और काबिलियत को पहचान कर उसका सदुपयोग करना अच्छी तरह से सीख जाएंगे।

 कर्क राशि :-

यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए है। इस सप्ताह आपके द्वारा किए गये प्रयास सफल होंगे और आपको खासा लाभ भी होगा लेकिन ध्यान रहे कि जोश में आकर होश न बिल्कुल न खोएं अन्यथा लाभ का प्रतिशत कम हो सकता है। इस सप्ताह आप अपने काम में खूब मन लगाकर काम करेंगे और आपको उसका रिजल्ट भी मिलता हुआ नजर आएगा, लेकिन इसके साथ आपको अपनी दिनचर्या और सेहत का भी ख्याल रखना होगा अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। ऐसी परेशानियों से बचने के लिए अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलें।यदि आप अपने कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपका यह ख्वाब पूरा होता हुआ नजर आएगा। इस संबंध में की गई यात्रा सुखद एवं मनचाहा लाभ देने वाली साबित होगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी होगी और उसमें खासा लाभ भी प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों में बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। किसी प्रिय चीज की प्राप्ति अथवा घर के किसी व्यक्ति की बड़ी सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।

 सिंह राशि :-

इस सप्ताह किसी भी काम में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो कार्यक्षेत्र में दूसरों के भरोसे अपना काम छोड़ने की भूल न करें और अपने विरोधियों से सावधान रहें। इस दौरान आप उतनी ही जिम्मेदारी अपने कंधे पर लें, जितनी आप बेहतर तरीके से निभा सकें। यदि आप विदेश में अपना करियर या कारोबार बनाने की सोच रहे हैं तो आपको इस दिशा में मनवांछित सफलता पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता. इस सप्ताह मौसमी बीमारी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। आपको अपने खानपान और जीवनशैली दोनों सही रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में किसी पुराने मित्र या फिर किसी प्रिय व्यक्ति से अचानक मुलाकात हो सकती हैं।

कन्या राशि :-

अपने प्रोफशनल लाइफ और निजी जिंदगी में किसी तरह की लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपकी एक छोटी सी भूल जी का जंजाल बन सकती है। इस सप्ताह आपको अपने प्रियजनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचना चाहिए अन्यथा वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार आ सकती है या फिर वो टूट भी सकते हैं। इस सप्ताह आपकी सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करेगी आप स्वयं को दूसरे के सामने खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं या फिर आप अपने काम को कितने बेहतर तरीके से करते हैं। आप चाहते हैं कि आपके सोचे हुए हर काम समय पर मनचाहे तरीके से पूरे हों तो अकेले चलने की बजाय सभी का सहयोग और समर्थन लेते हुए आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। यदि आप चाहते हैं कि आपके संबंध मजबूत बने रहें तो आपको दूसरों को किए वादे को किसी भी कीमत पर पूरा करना होगा।

 तुला राशि :-

इस सप्ताह जीवन में किसी भी प्रकार का शार्टकट लेने से बचना होगा अन्यथा तमाम तरह की परेशानियों के साथ बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह किसी दूसरे के झमेले में न फंसे और न ही कोई नियम-कानून तोड़ें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो अपने कागज संबंधी काम पूरे रखें तथा धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती . स्वजनों के साथ संबंध बेहतर बनाए रखने के लिए कुछेक जगह अपनी खुद्दारी से समझौता करना पड़ सकता है। किसी बड़ी मुश्किल से निकलने में बड़े-बुजुर्गों की सलाह कारगर साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने काम और घर-परिवार के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कतें आ सकती है। इस दौरान कामकाज की अधिकता के साथ सेहत का सही न होना भी आपकी मुश्किल का सबब बनेगा।

 वृश्चिक राशि :-

इस सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ा समान खरीदने या फिर घर की मरम्मत आदि के लिए जेब से ज्यादा धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके चलते उनका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों का अपने सीनियर या जूनियर के साथ वाद-विवाद हो सकता है। इससे बचने के लिए आप लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को काम-धंधे में थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता.आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो अपने भागीदार के साथ किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए धन संबंधी सभी मसलों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ें। यदि आप किसी संस्था में उच्च पद या फिर नौकरी में बदलाव की चाह रखते हैं तो आपको इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। नौकरीपेशा महिलाओं को इस दौरान कार्यक्षेत्र और घर-परिवार के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं।

 धनु राशि :-

यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को महसूस होगा कि उन्हें उनके परिश्रम के अनुरूप कम फल की प्राप्ति हो रही है। कार्यक्षेत्र में भी कामकाज को लेकर सीनियर और जूनियर के साथ तनाव बना रह सकता है। समय के प्रतिकूल रहने के कारण आपको छोटे से छोटे काम को निबटाने में भी ज्यादा समय लग सकता है फिर जरूरत से ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपनी नौकरी-व्यवसाय के साथ निजी जीवन की समस्याओं को सुलझाने में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती ह. संतान से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी आपकी चिंता का विषय बनेगी। भूमि-भवन से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान यदि आपके एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की गुंजाइश नजर आए तो आपको ऐसा करने में थोड़ा भी गुरेज नहीं करना चाहिए। अपने शुभचिंतकों और वरिष्ठ लोगों की सलाह को नजरंदाज करने की भूल बिल्कुल न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।

 मकर राशि :-

यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकानभरी और अपेक्षा से कम सफलता और लाभ देने वाली रहेगी। जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में अपने विचार किसी दूसरे पर लादने या किसी के साथ लूज टॉक करने से बचना चाहिए अन्यथा बेवजह बात का बतंगड़ बन सकता है। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यदि आपको अपने काम से काम रखना उचित रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो किसी के बहकावे में आकर या फिर अधिक मुनाफे के चक्कर में जोखिम भरी योजना में पैसा न लग. मध्य में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनकी सभी चालों को नाकाम करेंगे। इस दौरान आपको किसी व्यक्ति विशेष की मदद से कोई नई कला सीखने या फिर नया काम करने का अवसर मिल सकता है। इस दौरान सत्ता-सरकार के लोगों के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी।

 कुम्भ राशि :-

यह सप्ताह अपनी सेहत, संबंध और धन तीनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगा। आपकी एक छोटी सी लापरवाही इन तीनों के प्रभावित होने का बड़ा कारण बन सकती है। ऐसे में अपनी दिनचर्या, ऊर्जा एवं धन का प्रबंधन तथा अपनों के साथ व्यवहार को सही रखें। सप्ताह की शुरुआत में आपके सोचे हुए काम समय पर नहीं पूरे हो पाएंगे जिसके कारण आपका मन थोड़ा निराश रहेगा। इस दौरान किसी व्यक्ति विशेष से धोखा मिलने के कारण भी आप दुखी रह सकते हैं। यदि आप के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको अनुकूल समय का इंतजार करना चाहिए, अन्यथा बनती बात भी बिगड़ सकत.वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, ऐसे में उनसे सचेत रहें। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।

 मीन राशि :-

इस सप्ताह अपने अभिमान और आलस्य पर काबू पा लेते हैं तो उन्हें अपेक्षा से अधिक लाभ और सफलता प्राप्त हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का खूब सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा। आप अपने मित्रों की मदद से अपने काम को बेहतर तरीके से करेंगे और नये लक्ष्यों को निर्धारित करेंगे। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी कोई बड़ी चीज का क्रय कर सकते हैं, जिसके आने से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना भी सच हो सकता है.सत्ता-सरकार से जुड़ा कोई अटका काम पूरा हो सकता है। सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान अविवाहित व्यक्ति का विवाह तय हो सकता है। समाज सेवा से जुड़े लोगों का किसी विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। प्रेम प्रसंग में इस राशि के जातकों को बहुत संभलकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है। 

 

ज्योतिष वैदिका
व्हाट्सएप नंबर:- 8127722837

infoteller2022@gmail.com