मुंबई में पढ़ाई की लड़ाई वेब सीरीज में एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ पवन मोंगा ने किया शूट
देहरादून। एमेजॉन मीनी टीवी की वेब सीरीज नियाशी मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति रेवोल्यूशन पढ़ाई की लड़ाई निर्देशक सालर शेख एवं सूरज शर्मा निर्माता आकाश दुबे द्वारा मुंबई में इसका शूट किया गया। इसमें मुख्य पात्र प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती व एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ पवन मोंगा ने मुंबई में इसकी शूटिंग की। यह वेब सीरीज जनवरी सन 2024 में रिलीज होगी इस अवसर पर पद्माश्री भजन सम्राट, व एकता मिशन के चेयरमैन अनूप जलोटा ने वेब सीरीज में मुख्य पात्र करने के लिए एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ पवन मोंगा व निर्माता आकाश दुबे को शुभकामनाएं दी।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7