गाजियाबाद की बेटियां चलाएंगी देश की पहली रैपिडएक्स रेल
गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के संचालन से लेकर स्टेशन कंट्रोल का जिम्मा गाजियाबाद की बेटियां उठाएंगी। साहिबाबाद से दुहाई तक प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद की बेटी कर रही है। मंगलवार को महापौर सुनीता दयाल निरीक्षण के लिए साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंचीं तो बेटियों को ट्रेन चलाते और स्टेशन कंट्रोल करते देख गदगद हो गईं। उन्होंने दोनों महिला कर्मचारियों से बातचीत कर बधाई दीं और बोलीं कि मेरी बेटी, मेरा अभियान का नारा सच हो गया।
देश की पहली रैपिडएक्स रेल का उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद स्टेशन से करेंगे । इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7