पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने स्कूल में कराया एडमिशन और दी नई साइकिल, अब शाहीना जाएगी पढ़ने
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दीन दुखियों और जरूरतमंदों की मदद में अग्रणी रूप से अपनी सहभागिता निभाती रही है। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर अध्यक्ष पायल लाठ और उपाध्यक्ष चंचल सलूजा ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को आगे बढ़ाते हुए एक और मिसाल पेश की। फाउंडर पायल शब्द लाठ ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उनकी मुलाकात रन्नो बेगम से हुईं। बातचीत में पता चला कि रन्नो और उसका परिवार बहुत परेशानी में जीवन यापन कर रहा है। उसके पति ने 2 बच्चों के साथ उसे अकेला छोड़ दिया है। इतना ही नहीं रन्नो के पिता बुजुर्ग हैं और भिक्षा मांग कर जीवन यापन कर रहे हैं। परिवार की माली स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं यह सब सुनकर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ ने अपनी टीम से चर्चा कर उनकी बच्ची शाहीना का एडमिशन सीएमडी चौक स्थित राष्ट्रीय बाल पाठशाला में कराया। साथ ही शाहीना के आने जाने के लिए नई साइकिल भी उपलब्ध कराई। वहीं सामाजिक कार्यों में सक्रिय सतीश शाह ने बच्चों के लिए हर महीने राशन प्रदान करने की जिम्मेदारी ली। शाहीना बेगम के एडमिशन के दौरान पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, समाज सेवी एसपी चतुर्वेदी, सतीश शाह, रमेश जोबनपुत्र समेत स्कूल समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7