विश्व हृदय दिवस पर द्वारका मे दौड़े दिल्लीवासी, वेगस मॉल ने की “पोटपौरी चैलेंज 2023” की मेजबानी
नई दिल्ली। द्वारका के वेगस मॉल की ओर से रविवार को दिल्लीवासियों के बीच विश्व हृदय दिवस के मौके पर फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक नेक पहल के साथ ‘पोटपौरी चैलेंज’ का आयोजन किया। जिसमें स्वस्थ ह्रदय के लिए सैकड़ों लोगों ने कई किमी तक दौड़ लगाकर स्वस्थ ह्रदय रखने का संकल्प लिया।
वेगस के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने बताया कि फिटनेस कोच रविंदर के नेतृत्व में इस इंटर-ग्रुप रनिंग इवेंट ने हार्ट को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से सभी उम्र वर्ग के लोगों को एक साथ लाने का काम किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीर और 1 मील तक दौड़ते हुए देखा गया। यह कार्यक्रम हृदय संबंधी देखभाल में अग्रणी नाम नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। वेगस के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने कहा कि, ‘पोटपौरी चैलेंज 2023’ न केवल एक फिटनेस चुनौती है, बल्कि समुदाय और सामूहिक स्वास्थ्य चेतना की शक्ति का एक प्रमाण भी है। विश्व हृदय दिवस पर हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सभी उम्र के लोगों को एक साथ आते देखना सुखद है। वेगस को एक ऐसे कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गर्व है जो भलाई और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने द्वारका के मनोहर वातावरण में दौड़ लगाई और एक जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में फिटनेस और एकता की भावना का सफलतापूर्वक संयोजन किया गया, जिससे हृदय स्वास्थ्य के महत्व के बारे में एक मजबूत संदेश गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7