लायंस क्लब गाजियाबाद एकता द्वारा 31वां अधिष्ठापन व चार्टर दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद एकता द्वारा 31वां अधिष्ठापन व चार्टर दिवस धूमधाम से मनाया गया। 31वां अधिष्ठापन व चार्टर दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, ध्वज वंदना व राष्ट्रगान के बाद हुई। पास्ट प्रेसीडेंट व चार्टर सदस्याओं ने क्लब बैनर प्रजेंटेशन व डिस्ट्रिक लोगों व पी एम जे एफ डिस्ट्रिक गवर्नर लाइन पंकज विजलवान के द्वारा किए गए सेवा कार्यों को स्लोगन के माध्यम से परिभाषित किया गया। इस अवसर पर क्लब में नए सदस्यों का इंट्रोडक्शन कराया गया। जानकी देवी स्कूल के लिए कंप्यूटर व सैनिटरी पैड्स मशीन दिया गया। हंगर व पोषण अभियान के तहत ग़रीब माता पिता को दाल चावल व सामान रखने के लिए एक डिब्बा दिया गया।

डिस्ट्रिक गवर्नर व आए हुए अतिथियों ने क्लब की प्रशंसा करते हुए अब तक के कायों की भरपूर सराहना की व आशा व्यक्त की कि क्लब आने वाले समय में दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगा व समाज के उत्थान में कार्य करता रहेगा। सभी अतिथियों व चार्टर सदस्यों को औषधीय पौधे देकर सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्षा ला॰ दीपिका असीजा ने अपने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्य कलापों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि ला॰ विनय मित्तल, ला॰ अशोक मित्तल, ला॰ विनय सिसोदिया, रीज़न ला॰ पूनम गुप्ता व ज़ोन चेयरपर्सन ला॰ अनीता तलवार भी उपस्थित रहे। साथ ही लायंस क्लब गाजियाबाद एकता की सचिव ला॰ मोनिका गर्ग, कोषाध्यक्ष ला॰ विजय लक्ष्मी शर्मा, पी आर ओ ला॰ वंदना राठी और सभी सम्मानित सदस्य मौजूद थे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7