कैसा होगा “26 जून से 02 जुलाई 2023” तक का आपका साप्ताहिक “राशिफल”
जाने क्या कहते हैं आपके “सितारे” ज्योतिष वैदिका के साथ
मेष राशि :-
यह सप्ताह विशेष सफलता और मान-सम्मान को लिए है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी कार्य विशेष को बेहतर तरीके से करने के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आपके सीनियर की आप पर पूरी कृपा बरसेगी। कुल मिलाकर आपके भाग्य की वृद्धि होगी तथा धनलाभ होने की पूरी संभावना है। मनचाहे प्रमोशन की शुभ सूचना भी आपको इस सप्ताह प्राप्त हो सकती है। आपको इस सप्ताह आश्चर्यजनक रूप से तमाम बड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी। कार्यक्षेत्र पर आपकी प्रशंसा होगी। शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। धन लाभ में वृद्धि होगी। इस सप्ताह सेहत सामान्य रहेगी। जिन लोगों को सेहत संंबंधी कोई दिक्कत चल रही थी उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर-परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है। युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए दिन बीतेंगे। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी।
शिवलिंग की पूजा मनचाहा फल देने और जीवन में शुभता बढ़ाने वाली साबित होगी |
वृषभ राशि :-
यह सप्ताह शुभ फलदायक साबित होगा। सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी। सप्ताह की शुरुआत में सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें जैसे मौसमी बीमारी या कोई पुरानी बीमारी उभरने से शारीरिक कष्ट मिल सकता है लेकिन उत्तरार्ध तक आपको स्वास्थ्य लाभ मिल जाएगा। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है। पूर्व में निवेश किए गए धन से लाभ संभव है। हालांकि इस सप्ताह भी किसी योजना या व्यापार में धन का निवेश करने पर लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी। भविष्य में आप इसका बड़ा लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। हालांकि आपको धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। माता-पिता एवं भाई-बहनों का पूरा सहयोग समर्थन मिलता रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी रमणीय स्थल की यात्रा के योग बनेंगे।
प्रतिदिन घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं। देवी दुर्गा के किसी एक मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करें।
मिथुन राशि :-
यह सप्ताह हंसी-खुशी बीतने वाला है। इस सप्ताह आपको तमाम तरह के धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में घर के किसी सदस्य को मिली बड़ी उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा। घर-परिवार में किसी प्रिय सदस्य के आने से आपकी खुशियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। परिजनों के साथ अच्छे पल बिताने और पिकनिक-पार्टी के खूब अवसर प्राप्त होंगे। सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। आप खुद को चुस्त-दुरुस्त पाएंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह गुडलक लिए है। व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कारोबार का विस्तार करने में कामयाब होंगे। वृष राशि से जुड़े लोगों की बाजार में साख बढ़ेगी। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। बीते कुछ समय से चली आ रही व्यापारिक मंदी इस सप्ताह काफी हद तक दूर हो जाएगी। करियर-कारोबार के संबंध में की गई यात्राएं शुभता और लाभ लिए रहेंगी। अपने प्रियतम के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। जीवनसाथी से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
भगवान श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि :-
यह सप्ताह बीते लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलाने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही इष्ट-मित्रों की मदद से आपके अटके काम पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह आप अपने कार्य को बहुत गंभीरता के साथ समय पर करेंगे, जिससे उन्हें अपने सीनियर की तरफ से प्रशंसा और अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में धनागम के मार्ग प्रशस्त होंगे। इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है। जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी। परिजनों एवं मित्रों का सहयोग आपको पूरे सप्ताह उत्साहित रखेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने प्रयासों का आशातीत लाभ प्राप्त होगा एवं यदि आप प्रमोशन या फिर जीवन से जुड़े किसी क्षेत्र में कोई अन्य सफलता मिलने की आस लगाए हुए हैं तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। व्यवसाय बढि़या चलता हुआ नजर आएगा। लव पार्टनर के साथ बढि़या ट्यूनिंग बनी रहेगी और उसके साथ अधिक समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। पति-पत्नी एक दूसरे को प्रसन्न रखने का प्रयास करेंगे। खन-पान में लापरवाही न बरतें, अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
प्रतिदिन शिव की साधना और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि :-
इस सप्ताह करियर-कारोबार में तो मनचाही सफलता और लाभ के योग बनेंगे लेकिन रिश्ते-नाते और प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा मुश्किलों भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में भाई-बहन या किसी नाते-रिश्तेदार से वाद-विवाद हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर पूरा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा वर्षों से बने-बनाए संबंध एक झटके में टूट सकते हैं। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा। व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध अत्यधिक खुशियों भरा रहेगा। इस दौरान उनके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है और कारोबार में आ रही परेशानियां दूर होंगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को सीनियर का पूरा सहयोग मिलने से सभी कार्यों में अनुकूलता बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में बढ़ोत्तरी होगी। सेहत सामान्य बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घरेलू महिलाओं का अधिक समय धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा।
प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या राशि :-
यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, जिससे आपको न सिर्फ शारीरिक कष्ट मिलेगा बल्कि कामकाज भी प्रभावित होगा। इस दौरान आपको अपने खान-पान और दिनचर्या को सही बनाए रखने की बहुत जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ी समस्याओं वाला हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके काम में अड़ंगे डालने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान स्वजनों का सहयोग न मिल पाने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य कहा जाएगा, लेकिन फिर भी धन का प्रबंधन करके चलना आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आय के साथ व्यय की भी अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कोई बड़ा खर्च आपके हिस्से में आ सकता है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर आपकी कठिनाई को दूर करने में मददगार साबित होगा। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और सुंदरकांड का पाठ करें।
तुला राशि :-
यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह इस राशि के जातकों को किसी के साथ बेवजह का पंगा लेने से बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगोंं को इस सप्ताह अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद बेहतर तरीके से करने की जरूरत रहेगी। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको इसे पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा का आपको मनचाहा लाभ तो होगा, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको बाजार में बने रहने के लिए अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर कहें तो आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहेगी, जिसके चलते आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत भी आपकी चिंता का विषय बन सकती है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।
प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि :-
यह सप्ताह सामान्यत: शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आप अपनी मेहनत का पूरा फल पाने में कामयाब होंगे। आपके द्वारा किए गये परिश्रम और प्रयास की बदौलत सफलता आपके कदम चूमेगी। इष्टमित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में जूनियर के साथ सीनियर भी पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। यदि आप बीते कुछ दिनों से सेहत संबंधी दिक्कतें झेल रहे थे वो दूर होंगी और आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। सत्ता-सरकार की मदद से कहीं फंसी हुई बड़ी धनराशि निकल आएगी। परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। घर के किसी अविवाहित सदस्य का विवाह तय होने पर घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। परिवार में सभी सदस्य आपके द्वारा लिए गये किसी बड़े फैसले के साथ खडे़ होंगे। प्रेम संबंध में आ रही मुश्किलें किसी महिला मित्र की मदद से कम होंगी। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ परस्पर प्रेम और सहयोग बना रहेगा।
प्रतिदिन हनुमत उपासना और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु राशि :-
यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को किसी भी तरह का कोई रिस्क लेने से बचना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में जो भी जिम्मेदारी मिले उसे बेहतर समय से निभाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों से मिलाकर काम करना बेहतर रहेगा। ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की क्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें, अन्यथा नाहक ही परेशानी या अपमान झेलना पड़ सकता है। जीवन की तमाम उलझनों के बीच सप्ताह का उत्तरार्ध धन लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में खासा लाभ मिल सकता है। उधार दिया धन या बाजार में फंसा पैसा आपको मिल सकता है। धनु राशि के लोगों को अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना चाहिए और यदि किसी प्रकार का इलाज चल रहा है तो उसमें लापरवाही बरतने से बचें, अन्यथा आपको नाहक ही अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें।
भगवान श्री विष्णु की पूजा में हल्दी या केसर अर्पित करें और प्रसाद स्वरूप अपने माथे पर तिलक लगाएं।
मकर राशि :-
सप्ताह की शुरुआत भले ही थोड़ी परेशानियों को लिए रहे लेकिन उत्तरार्ध तक सारी चीजें पटरी पर आती हुई दिखाई देंगी। सप्ताह की शुरुआत में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान युवा वर्ग मौज-मस्ती करते हुए समय व्यतीत करता नजर आएगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत मध्यम फलकारी साबित होगी। इस दौरान आपको आपकी मेहनत से थोड़ा कम परिणाम प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से आशा के अनुरूप सहयोग और समर्थन न मिल पाने से मन थोड़ा उदास रहेगा। इस दौरान आपको उतनी ही जिम्मेदारी लेनी चाहिए जितना आप बेहतर तरीके से निभा सकें, अन्यथा आपको परेशान होना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्त्रार्ध में रोजी-रोजगार के सिलसिले में यात्रा संभव है। इस दौरान व्यापार से जुड़े लोगों को किसी भी प्रकार के जोखिमपूर्ण कार्य से बचने की जरूरत रहेगी। प्रेम संंबंध सामान्य रहेंगे। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा।
प्रतिदिन शिव की साधना और रुद्राष्टकं का पाठ करें।
कुम्भ राशि :-
यह सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछेक बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी भी सक्रिय रहेंगे और आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करते नजर आएंगे। हालांकि इन तमाम तरह की चुनौतियों के बीच आपके इष्ट-मित्र आपके साथ बने रहेंगे और तमाम तरह की मुश्किलों का हल निकालने में मददगार साबित होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को आलस्य त्यागकर पूर्ण एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा, तभी जाकर उन्हें मनचाही सफलता की प्राप्ति संभव हो पाएगी। साथ ही साथ इस दौरान छात्रों को किसी दूसरे पर निर्भर होने की बजाय अपनी साधना और संसाधनों पर विश्वास करना होगा। प्रेम संबंध में इस सप्ताह सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा आपको बेवजह की तमाम परेशानियां और अपमान झेलना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत चिंता का कारण बनेगी।
हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन राशि :-
यह सप्ताह जीवन से जुड़ी तमाम मुश्किलों को दूर करने और स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमियों को दूर कराने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका अधिकांश समय धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रमों में बीतेगा। इस दौरान पुराने मित्रों और प्रियजनों से मुलाकात होगी और आप उत्साह, उमंग एवं उल्लास से परिपूर्ण रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ी खुशखबरी या फिर अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस पूरे सप्ताह कारोबार में धन का लाभ प्राप्त होगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को विभिन्न स्रोतों से कमाई का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप इस दौरान अपने व्यवसाय या फिर किसी योजना आदि में धन निवेश करते हैं तो आपको उसके भविष्य में अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। परिवार संग पर्यटन के संयोग बनेंगे।
भगवान श्री विष्णु की पूजा और उनके मंत्र का तुलसी की माला से जप करें।