राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गाजियाबाद। 21 जून 2023 दिन बुधवार को प्रातः 5 बजे से 7.30 बजे तक एसआरजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बम्हैटा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी आज 180 देशों के प्रतिनिधियों के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में योग के दौरान मौजूद रहे। भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने देश को इसके लिए बधाई दी है। संदीप त्यागी रसम ने योग कर स्वस्थ रहने पर प्रकाश डाला व गाजियाबाद नाम परिवर्तन के लिए सहयोग मांगते हुए कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु उपस्थित जन को संकल्प कराया।
सौरभ यादव ने कहा कि योग स्वास्थ्य के साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी शशि श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़कर अपने परिवार के स्वास्थ्य लाभ हेतु पूरे परिवार सहित नियमित रूप से योग करने का निवेदन किया। इस अवसर पर योगाचार्य सुदर्शन देव शर्मा ने योग कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी सौरभ यादव, महिला पतंजलि योग समिति से शशि श्रीवास्तव राष्ट्रीय व्यापार मंडल से पंडित अशोक भारतीय गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम कुनाल गौस्वामी रोहित पाल सुमित यादव प्रेम यादव सीमा त्यागी कमला जी संजीव श्रीवास्तव हेमलता चौधरी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7