47वीं वाहिनी पीएसी टास्क/फोर्स ग़ाज़ियाबाद में 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 2023 का आयोजन।

गाजियाबाद। 47वीं वाहिनी पीएसी टास्क/फोर्स ग़ाज़ियाबाद में सेनानायक महोदय श्रीमती सुधा सिंह (आईपीएस) के दिशा निर्देशन एवं उपस्थिति में वाहिनी के प्रांगण में वेटरन डिफेंस फोर्सेस ग्रुप के सौजन्य से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति, युवा भारत दिल्ली NCR द्वारा योग शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें योगाचार्य श्री राजवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा सभी अधिकारियो/ कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया तथा सभी को योग से होने वाले लाभो से जागरूक किया गया।

इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 2023 का समापन सेनानायक महोदय श्रीमती सुधा सिंह द्वारा योगाचार्यों को प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान कर किया गया।
इस अवसर पर उप सेनानायक श्री शिष्यपाल ,शिविरपाल श्री अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक गोपनीय, श्री सर्वेश पचौरी , सूबेदार मेजर श्री अरविंद त्यागी, सहायक शिविरपाल श्री राजपाल सिंह, लिपिक संवर्ग व वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण योग शिविर में उपस्थित रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट 
समय भारत24×7