मुरादनगर में जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया

गाजियाबाद। परम पूज्य संस्कार प्रणेता आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से गंगनहर मुरादनगर के तट पर निर्मित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे मूलनायक मंशापूर्ण महावीर स्वामी का प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य श्री राजेन्द्र जैन नितिन जैन, दिल्ली, केसर कलश अभिषेक का सौभाग्य श्री मुकेश जैन दिल्ली, सुगन्धित कलश का सौभग्य समर्थ जैन गाजियाबाद, मूलनायक भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य श्री पंकज जैन पंजाबीपुरा मेरठ, श्री रमेश जैन विकाश जैन झज्जर वाले दिल्ली को सौभाग्य प्राप्त हुआ।

संजय जैन गाजियाबाद ने बताया कि आज से 4 वर्ष पूर्व पूज्य आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में इस जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा हुई थी एवं आज के ही दिन अर्थात 20 मई को जीवन आशा हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया था।
अभिषेक शांतिधारा के पश्चात मंशापूर्ण महावीर विधान किया गया एवं उसके पश्चात जिनेंद्र भगवान की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई मुख्य मार्गों से होती हुई जीवन आशा हॉस्पिटल पहुंची जहां पर पांडुक शिला पर जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक शांतिधारा किया गया।

 

तत्पश्चात सौरभ सागर सेवा संस्थान के अंतर्गतजीवन आशा रोटिरी डायलिसिस सेंटर का भव्य लोकार्पण किया गया। डायलिसिस सेंटर के लिए रोटिरी क्लब का अभिन्न सहयोग रहा जिसमे PDGश्री अशोक अग्रवाल जी, PDG जेके गौड़, PDG शरत जैन, रवि वाली, दीपिका वाली, सुरेंद्र शर्मा,रोटिरी गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहें। रोटिरी डिस्टिक-3012 ग्लोबल ग्रांट के द्वारा डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई। श्रीमती बरखा जैन श्री अजय जैन जोधपुर, श्री वीरेंद्र जैन रितेश जैन अरिहंत ज्वेलर्स परिवार मेरठ, श्रीमती निशा जैन राजीव जैन मानसरोवर मेरठ, श्री अभिषेक जैन सारू मिल मेरठ, श्रीमती किरण जैन चंद्रप्रकाश जैन रोहिणी दिल्ली का भी अभिन्न सहयोग प्राप्त हुआ।

समस्त मांगलिक क्रियाएं पंडित संदीप जैन “सजल”इंदौर ने संपन्न करवाई। कार्यक्रम में अनेक स्थानों से श्रद्धालु जन पहुंचे जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।जिसमें जम्बू प्रसाद जैन श्री रमेश चंद जी जैन श्री संजय जैन पंकज जैन रिंकू जैन लकी जैन संजीव जैन बिट्टू अजय जैन मनोज जैन अनुज जैन प्रदीप जैन प्रवीण जैन मुदित जैन सौरभ जैन एवं समस्त जीवन आशा स्टाफ का अभिन्न सहयोग प्राप्त हुआ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7