सपा-रालोद-आसपा गठबंधन मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने कहा अब होगा शहर का विकास ।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका हैं। पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया हैं। दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 11 मई हो होना होना हैं।
आज दूसरे चरण के चुआव प्रचार के अंतिम दिन सपा-रालोद-आसपा गठबंधन मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने जुलुस निकला। गाजियाबाद नवयुग मार्किट से जुलुस की शुरुआत हुई। विशाल जुलुस में मेयर प्रत्याशी पति सिकंदर यादव भी उपस्थित रहे। जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए आंबेडकर रोड स्थित सपा-रालोद-आसपा गठबंधन कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस मौके सपा-गठबंधन मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने कहा जीतने के बाद शहर सही विकास मेरे द्वारा किया जाएग।
इस मौके पर जुलुस में उपस्थित रहने वाले मुख्य नेताओं में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, विकास यादव, धर्मवीर ढबास, अभिषेक गर्ग, सपा जिलाध्यक्ष फैजल खान, वरिष्ठ नेता नरसिंह यादव, पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजवीर सिंह, रवि यादव आदि सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7