युवा भीम सोसाइटी ने दिया गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव को समर्थन
गाजियाबाद। युवा भीम सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज कुमार (मोनी) ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर गाजियाबाद नगर निगम से समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की महापौर पद की संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती पूनम यादव पत्नी को अपना समर्थन देते हुए उनके पति सिकंदर यादव को समर्थन पत्र सौंपा है।
युवा भीम सोसाइटी (युवा भीम संगठन) ने समर्थन पत्र में कहा है कि वे गाजियाबाद के सर्व समाज से निवेदन करते हैं कि वे पूनम यादव को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए उनके पक्ष में मतदान करेंगें। उन्होंने कहा कि वे मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव की विचारधारा एवं उनके जनकल्याणकारी व्यवहार में संगठन भली भांति परिचित है।
मनोज ने कहा कि युवा भीम संगठन से जुड़े सभी लोग 11 मई को होने वाले मतदान में गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के पक्ष में वोट करेंगे। इस अवसर पर युवा भीम सोसाइटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार, उप सचिव ललित बौद्ध, आकाश सागर, पिंटू, अमित मुखिया, राजू, बिट्टू, अनिकेत, विशाल, अजीत आदि थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7