वार्ड 3 बीजेपी पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कोरी ने कहा अब होगा वार्ड का विकास।
गाजियाबाद। गाजियाबाद में 11 मई को दूसरे का चुनाव होना हैं। सभी प्रत्याशी अपना टिकट भरकर अब चुनावी मैदान के रण में उतर आए हैं। गाजियाबाद वार्ड-3 के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कोरी ने समय भारत 24×7 के संवादाता से बात करते हुए बताया कि 25 हो गए हैं राजनीति की शुरुआत करते करते लेकिन 5 बार निर्दलीय लड़ा हूं लेकिन अबकी बार मुझे भारतीय जनता पार्टी का सिंबल मिल गया है और मुझे पूरा यकीन है कि मैं वार्ड नंबर 3 का विकास करूंगा और मुझे वार्ड नंबर 3 की जनता का काफी ज्यादा समर्थन मिला रहा है और जनता मुझे हर समय अपना सहयोग दे रही है मैं जनता की इस उम्मीद पर खड़ा उतरूंगा और वार्ड नंबर 3 का विकास कर बाऊंगा धन श्याम जी का कहना था यहां के लोग मौजूदा पार्षद से इतनी ज्यादा परेशान है इतनी ज्यादा यहां पर समस्या है उसको लेकर के यहां की जनता ने मुझे चुनी है और कहा है कि मैं वार्ड नंबर 3 की जितनी भी समस्या है इन समस्याओं को समाधान करूंगा यहां की जनता का कहना है पार्षद पार्षद हमारे इलाके में रहेगा वही हमारी समस्या का समाधान करें इसलिए यहां की जनता ने मुझे चुना है और मैं पूरी जनता से वादा करता हूं कि जितनी भी समस्या है वार्ड नंबर 3 की मैं हूं सारी समस्याओं से जनता को छुटकारा जीतने के बाद सबसे पहले मैं यहां की सड़कें की अवस्था ठीक करूंगा साथ ही पानी की व्यवस्था अन्य प्रकार की जितनी भी समस्याएं हैं सारी समस्या का समाधान करूंगा |
वार्ड नंबर 3 के बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कोरी का कहना हैं कि वार्ड नंबर 3 कि जनता को नाली, खड़ंजे, सीवर, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पानी, झूले उक्त पार्क, नालियों की सफाई आदि समस्याओं से दो चार होना पद रहा हैं। घनश्याम कोरी ने कहा कि मैं आपके माध्यम से वार्ड नंबर 3 की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मेरे विजय होते ही वार्ड 3 का विकास मेरी पहली प्राथमिकता में रहेगा। साथ ही वार्ड नंबर 3 में जितनी भी समस्या है चाहे वह सड़के की हो सीवर लाइन की हो आदि सारी समस्याओं को मैं जीतने के बाद जल्द से जल्द समाधान करूंगा साथ ही घनश्याम कोरी का कहना है कि यहां पर कांग्रेस सपा आम आदमी पार्टी आदि के पार्षद बने हैं सभी वार्ड नंबर 3 का विकास नहीं हुआ है मुझे पूरा यकीन है अबकी बार वार्ड नंबर 3 का विकास होगा जब भाजपा पार्टी के पार्षद आते हैं क्योंकि भाजपा पार्टी के लोग काफी तरीके का काम करते हैं जितना कि अदर पार्टी के लोग नहीं करते हैं जितनी भी समस्या होती है वह सारी समस्याओं को सुनते हैं।
11 मई को दूसरे चरण के चुनाव के दिन गाजियाबाद वार्ड 3 बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कोरी को वोट देकर विजयी बनाए।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7