सेवियर पार्क सोसायटी में आवारा कुत्तों के विषय में प्रशासन की अनदेखी के विरुद्ध चल रहा धरना आज भी जारी रहा।

गाजियाबाद| सेवियर पार्क सोसायटी में  आवारा कुत्तों के विषय में प्रशासन की अनदेखी के विरुद्ध चल रहा धरना आज भी जारी रहा। आज रिवर हाइट्स की AOA ने सुबोध त्यागी के नेतृत्व में धरने को समर्थन दिया । सभा को जोशीले शब्दो में संबोधित करते हुए सुबोध त्यागी ने कहा कि यह लड़ाई आपको अकेले की नही है| इसमें रिवर हाइट्स एवम पूरा गाजियाबाद आपके साथ है। यह एक लंबी लड़ाई है, जनहित की इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे। सभा ने करतल ध्वनि से स्वागत कर जीतने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7