पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसायटी में ड्राइंग कंप्टीशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ग्रेटर नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसायटी में बैसाखी के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राइंग कंपटीशन में शैफाली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
गुरूवार को बैसाखी के उपलक्ष्य में पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसायटी में आयोजित ऑन द स्पॉट ड्राइंग कंपटीशन में शैफाली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जोश से शिरकत की। प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागी शामिल हुए। छात्रों ने बैसाखी के महत्व को चित्रकला के माध्यम से बताया। नन्हे मुन्ने हाथों में रंग और ब्रश लेकर अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए काफी उत्साहित नजर आए। विभिन्न विषयों पर बच्चों ने पेंटिंग बनाकर पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि का संदेश दिया। आयोजकों ने पेंटिंग से अभिभूत होकर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। सोसाइटी की तरफ से ज्यादातर त्योहार पर बच्चों को संस्कृति का ज्ञान कराने के लिए कई विषयों पर प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।
शैफाली पब्लिक स्कूल की शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को नई नई चीजें सीखने को मिलती है। बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। बैसाखी जैसे पर्व आज बच्चों को उनकी संस्कृति की याद दिलाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7