नॉर्थ इंडियाज गोट टैलेंट का ऑडिशन गाजियाबाद में होगा 16 अप्रैल को।
गाजियाबाद के रॉयल रेजिडेंशी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें की मुख्य रूप से गाजियाबाद की दीप प्रोडक्शन की हेड रॉयल इवेंट आर्गेनाइजर CEO डॉ.निधि वर्मा मौजूद रही। मुख्य रूप से दीप प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीप सिंह चौधरी मिस्टर हरियाणा भी मौजूद रहे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीप चौधरी और डॉ.निधि वर्मा ने बताया कि नॉर्थ इंडियाज गोट टैलेंट एक बॉलीवुड टीवी रियलिटी शो है। जिसमें की प्रतिभागी डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग, कॉमेडी एवं अन्य विधाओं में अपना हुनर आजमा सकते हैं।
जिसके फिनाले जज होंगे बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर डायरेक्टर रेमो डिसूजा एवं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह एक मैसेज उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जिनका टैलेंट किसी ना किसी कारण से पीछे रह गया। तो उनके लिए दीप प्रोडक्शन एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म दे रहा है। जिसमें की सभी प्रतिभागी अपना हुनर आजमा सकते हैं तो आप सब हो जाइए तैयार इस आडिशन के लिए।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7