रिंकु सिंह ने रचा इतिहास
आईपीएल 2023 के 13 वां मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने पहले बैटिग करते हुए साई सुरदर्शन औ विजय शंकर ने तूफानी पारी के दम पर 204 रन बनाए है. लेकिन कोलकाता ने रिंकु सिंह के नाबाद 48 रनो की पारी के दम पर 3 विकेट से धामेकादार जीत हासिल की.
गुजरात की तरफ से शुभमन गिलन नें 31 गेंदो मे 39 रन बनाए। वही साई सुरदर्शन नें 38 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकें बाद नंबर 5 की बल्लेबाजी के लिए उतरे विजय शकर नें 24 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदत से 63 रनों की नाबाद पारी खेली। वही कोलकाता की तरफ से गेदबाजी मे सुनील नाराय़ण ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वही सुयस शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
रिंकु सिंह ने खेली तूफानी पारी
कोलकाता टीम ने शुरुआत खराब रही थी. दो विकेट बहुत ही जल्द गंव दिए थे. लेकिन उसके बाद वेकटेश औ नितिश ने तूफानी पारी खेली कोलकाता को मैच मे बनाए रखा. नितिश राणा नें तूफानी 45 रन की पारी खेली वेंकटेश अय्यर ने 83 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन रिंकु सिह ने 21 गेंदो में एक चौके और 6 छक्को की मदत से 48 रन की पारी खे ली कोलकाता को आखरी ओवर में 29 रन की जरुरत थी रिंकु ने 20 वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7