रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान !

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा की वह लोगों की  अपेक्षाओं से परेशान नही होते है.हिट मैन रोहित शर्मा को पता है कि आने वाले आईपीएल 2023 में जीतने की प्रबलदावेदारों में शामिल होगी. हिट मैन रोहित युवा खिलाड़ियों को उस हाइप से बचाना चाहता है. जो टीम के साथ जुड़ी रहती है.रोहित नें प्रेंस कांन्फेंस में कहा ,जब भी आप खेलने के लिए उतरते हो तो हमेशा आप से उम्मीदें होती है. इतने सालो के खेलने के बाद मैं इससे परेशान नही होता हूं और इसको लेकर परेशान नही हूं कि लोग मेरे से क्या चाहते है. हमें पता है कि हन अपना शानदार प्रदर्शन करके ट्राफी जीतनी होगी. अगर आप हमेशा इसके बारे में सोचेंगे तो आपके के ऊपर दबाब बनता है.

मुंबई जीतेगीं आईपीएल 2023 की ट्रॉफी?

तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस अपना दूसरा आईपीएल खेलेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलरांडर ग्रीन करोडों रुपय का  अनुंबध मिलने के बाद पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आएगें. हिट मैन ने कहा कि मै  युवा खिलाड़ियो पर अधिक दबाब नही डालना चाहता. जब हमारा पहला मैच नचदीक होगा. तो हम उन्हे विशिष्ट भूमिकांए देगे बेशक पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों को पता है कि  हमे उनसे क्या उम्मीदे है. रोहित ने आगे कहा कि और युवा खिलाड़ियो को सलाह देते हुए कहा कि वे इंस मच को घरेलू क्रिकेट के विस्तार के तौर पर देखे और वही करें जिसने उन्हे सफलता दिलाई है. उन्होने ने कहा कि मै यह बताने का प्रयास करुंगा जो उन्होने प्रथम श्रेणी और क्लब क्रिकेट मे किया है. उसे दोहराएं मुझे पता है कि आईपीएल बिल्कुल अलग है. लेकिन मै उन्हे उनकी मानसिकता के साथ उतरने के लिएक कहूंगा. आखरि मे यह मुकाबला गेंद और बैट के बीच में ही है.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7