संयुक्त अस्पताल में गुर्दे, लिवर और जोड़ों के दर्द सहित 10 जांच बंद

संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में सेलेक्ट्रा मशीन खराब होने से गुर्दा, लिवर, छाती में सक्रंमण , मधुमेह, जोड़ों के दर्द की जांच तीन दिन से नहीं हो पा रही है। इस समय सिर्फ हीमोग्लोबिन और खून की आंशिक जांच ही हो रही है। इससे मरीजों को निजी लेब में जांच कराने के लिएजाना पड़ रहा है। निजी लैब में यह जांच कराने पर मरीजों और उनके तीमारदारों को ढाई से तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। यही नहीं अस्पताल में डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच भी पिछले कई महीने से बंद है।
संयुक्त अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से 1200 मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से तीन सौ से चार सौ मरीजों को अलग-अलग तरह की बीमारियों की पुष्टि के लिए खून की जांच कराने की जरूरत पड़ती है। सोमवार को अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जांच कराने के लिए भटकना पड़ेगा। जांच बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड में भर्ती मरीजों को हो रही है।
इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद चंद्र पांडेय का कहना है कि मशीन सही कराने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया है। जल्द ही मशीन सही हो जाएगी। सीएमएस का कहना है कि अभी जिन मरीजों को जांच कराने की जरूरत पड़ती है, उनका नमूना लेकर एमएमजी अस्पताल में भेजा जा रहा है।

संयुक्त अस्पताल में यह जांच है बंद
जांच निजी लैब में जांच
गुर्दा 500 से 800
लिवर 500 से 800
जोड़ों के दर्द 300 से 500
मधुमेह 50 से 100
आरए फैक्टर 300 से 400
छाती में संक्रमण की जांच 500 से 700
लिपिड प्रोफाइल 400 से 600
विडाल संक्रमण 100 से 150
मलेरिया 100 से 300
अल्ट्रासाउंड 500 से 1200

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7