मुंबई इंडियंस बनी आईपीएल की चैंपियन
दिल्ली कैपिट्ल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए फाइनल मुकाबला काफी रोमाचक रहा. दिल्ली ने आखरी ओवर तक मैच जीतने की उम्मीद नहीं छोड़ी.विमेंस प्रिमियर लीग के पहले सीजन को जीतने वाली हरमन पहली विजेता कप्तान बनी है. इसी के साथ उन्होने ने धोनी की बराबरी कर ली .
मुंबई की कप्तान हरमन ने पूरे सीजन में शानदार पारियां खेली. जिसके दम पर मुंबई फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. आपको बता दे कि हरमन ने धोनी की बराबरी कर ली है. धोनी भी आईपीएल की ट्राफी जीनते वाले पहले भारतीय कप्तान थे. हरमन ने भी फाइनल मैच जीतकर टीम को चैपिंयन बनाया.
मुंबई ने जीता खिताब
बेब्रॉर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रिमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीकर बैटिंग करने का फैंसला किया. दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. इसके बाद मुंबई की नताली ब्रंट के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टारगेट को 3 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. आपको बता दे कि नताली नें 55 गेंदों पर 7 चौको की मदत सें 60 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान हरमन प्रीत नें 39 गेंदो पर 5 चौको की मदत सें 37 रन बनाए.
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7